रराष्ट्रीय आवास बैंक (रा.आ. बैंक) के संज्ञान में आया है कि कुछ अनजान व्यक्तियों द्वारा https://www.nationalhousingbank.org नाम से एक नकली वेबसाइट बनाई गयी है जो हमारी असली वेबसाइट से मेल खाती है। यह भी ज्ञात हुआ है कि रा.आ. बैंक के नाम पर delhi@nationalhousingbank.org की मेल आईडी से अंतरण (ट्रांसफर) प्रशासक द्वारा हस्ताक्षरित एक ई-मेल भेजी गई है जिसमें यह लिखा है कि रा.आ.बैंक राशि के अंतरण का प्रस्ताव दे रहा है और निजी एवं खाता विवरण इत्यादि मांग रहा है।
रा.आ. बैंक यह स्पष्ट करता है कि रा.आ. बैंक न तो ऐसी किसी जानकारी की मांग करता है और न ही नकली वेबसाइट/पहचान के माध्यम से सेवाएं प्रदान करता है। रा.आ. बैंक आम जनता को इस बात के लिए सतर्क करता है कि वे नकली वेबसाइट/पत्रादि/ई-मेल द्वारा किए गए जाली प्रस्तावों का शिकार न बनें। इसके अतिरिक्त रा.आ. बैंक आम जनता को इस बात के लिए सतर्क करता है कि नकली वेबसाइट/पत्रादि को एक्सेस करने से उनकी अपनी महत्वपूर्ण निजी सूचना खतरे में पड़ सकती है जिसका गलत इस्तेमाल उन्हें वित्तीय एवं अन्य हानि पहुंचा सकता है।
रा.आ. बैंक आम जनता को सतर्क करता है कि न तो वह ऐसी किसी गतिविधि में संलग्न है और न ही उसने खाते का ब्योरा आदि जानने के लिए ऐसी कोई ईमेल/पत्रादि भेजे हैं। बल्कि, रा.आ.बैंक की nationalhousingbank.org डोमेन के रूप में कोई मेल आईडी नहीं है।
आम जनता जिन्हें ऐसी मेल प्राप्त हो रही है, उन्हें अपने कंप्यूटर से संलग्नक को खोलने तथा/अथवा संलग्नक को डाउनलोड करने की कोशिश नहीं करनी चाहिए। यह एक फिशिंग मेल है तथा किसी भी तरीके से मेल एक्सेस करने पर आपकी पहचान चोरी हो सकती है।
इसके अतिरिक्त, आम जनता को सूचित किया जाता है कि रा.आ.बैंक पत्रादि के किसी भी माध्यम से खाता ब्योरा/निजी ब्योरा जानने के लिए ऐसी कोई ईमेल/पत्रादि जारी नहीं करता। अत: आम जनता को सावधानी से ऐसे पत्रादि को अनदेखा/हटाने के लिए सूचित किया जाता है।
कृपया इसे सतर्कता सूचना की तरह ले तथा आम जनता को ‘‘राष्ट्रीय आवास बैंक’’ के नाम पर नकली वेबसाइट/पत्रादि के साथ डील करने के दौरान आवास समुचित सतर्कता एवं सावधानी लेने के लिए सूचित किया जाता है।